-
Advertisement
Father ने फोन पर बात करने से डांटा तो बेटी ने Lover के साथ मिलकर कर दी हत्या
बैतूल। इन्सानियत और रिश्तों की जड़ें हिला देने का मामला सामने आया है जहां एक बेटी ने अपने आशिक (Lover) के साथ मिलकर अपने ही बाप की हत्या (Murder) कर दी। यही नहीं, बताया जा रहा है कि जिस बेटी ने बाप (Father) की हत्या की उसे गोद (Adopt) लिया गया था। आरोपी लड़की नाबालिग (Minor) है। पुलिस ने मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arres) कर लिया है। हत्या की वजह सुनकर आप चौंक जाएंगे। हत्या सिर्फ इसलिए की गई कि पिता अपनी गोद ली हुई बेटी को फोन पर बात करने और उसके आशिक के साथ घूमने से मना करता था।
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज टांडा में नाबालिग को MRI रूम में ले गया वार्ड ब्वॉय, फिर की शर्मनाक हरकत
मामला मध्य प्रदेश के बैतूल के सारिणी इलाके का है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मृतक श्रीराम हुरमाड़े के साले बबलू ने पुलिस को मामले को बताया था कि वो श्रीराम हुरमाड़े से फोन पर बात करता था, लेकिन 12 जनवरी को बात नहीं हुई। हत्या के कुछ दिनों बाद पड़ोसियों से पता चला कि श्रीराम हुरमाड़े के घर के पीछे बाड़ी में बने झोंपड़ी से बदबू आ रही है और उसकी बेटी वहां किसी को जाने नहीं दे रही।
बबूल राम 14 जनवरी को जबरन घर में घुसा और देखा कि उसके जीजा का शव पड़ा हुआ है। शव से बदबू आ रही थी। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो पता चला कि छोटी सी बात के लिए गोद ली हुई बेटी ने अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्याकांड में आशिक के दोस्त भी शामिल थे। हत्या की मास्टरमाइंड को श्रीराम हुरमाड़े ने गोद लिया था।