-
Advertisement
बेटी से दुराचार करता था बाप, सहेली की मदद से यूं पहुंचीं थी पुलिस के पास, अब कोर्ट ने दी यह सजा
सोलन/बद्दी। कहते हैं कि एक बेटी सबसे ज्यादा महफूस अपने पिता के पास महसूस करती है लेकिन सोलन (Solan) में एक ऐसा केस सामने आया जिसने इस धारणा को बदल कर रख दिया। यहां एक बाप अपनी ही बेटी को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाता रहा। जिसके बारे में पीड़िता ने अपनी सहेली से बात की और सहेली की मदद से उसने पुलिस में मामला दर्ज (Filed Case Against Father) करवाया। ऐसे में अब अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नालागढ़ (District and Sessions Judge Nalagarh) अभय मंडयाल की अदालत ने दुष्कर्म के दोषी यूपी के हमीरपुर निवासी पिता को 10 साल के कठोर कारावास सहित 10,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
उप जिला न्यायवादी देवेंद्र सिंह चंदेल (Deputy District Attorney Devendra Singh Chandel) ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता 2017 में हिमाचल आई थी। इसके एक महीने बाद से उसका पिता बेटी से डरा धमका कर उससे दुष्कर्म करता रहा। जब बेटी ने मां से यह बात बताई तो पुलिस से न बताकर दोनों अलग से किराए का मकान लेकर रहने लग पड़ीं। ऐसे में आरोपी वहां भी पहुंच गया और उधर भी बेटी को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। दोषी ने इसके बाद दूसरी शादी कर ली। हालांकि इसके बाद भी उसका अत्याचार खत्म नहीं हुआ।
ऐसे में पीड़िता ने कुछ समय बाद बद्दी में एक कंपनी में काम करना शुरू किया। जहां उसने अपनी सहेली से इस पूरे मामले पर बात की। जिसके बाद मामला बद्दी पुलिस थाना में दर्ज करवाया गया। अदालत ने गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पिता को दोषी पाते हुए 10 साल का कठोर कारावास और 10,000 जुर्माने की सजा सुनाई। साथ ही पीड़िता को धमकाने के आरोप में दोषी को तीन माह की सजा और 1,000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया।