-
Advertisement
Pathankot से घर आए फौजी ने पंचायत सचिव से की मारपीट, धमकी भी दी
चंबा। पठानकोट से घर आए फौजी ने पंचायत सचिव के मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पंचायत सचिव की शिकायत (Complaint)पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि पुलिस चौकी बनीखेत में शिकायतकर्ता भीम सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह (सेक्टरी ग्राम पंचायत मेल/मोरनु) ने शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि उन्हें सूचना सूचना प्राप्त हुई कि उनकी पंचायत में एक व्यक्ति अजय कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी ललहेड़ डाकघर केहल (डलहौजी) पठानकोट से आया है।
यह भी पढ़ें: Jai Ram Thakur के पेट में दर्द, आईजीएमसी पहुंचे इलाज करवाने
शिकायतकर्ता वार्ड मेंबर के साथ पड़ताल करने व उसे घर पर ही रहने हिदायत देने के लिए उसके घर में नोटिस लगाने गए, लेकिन वह उस समय घर पर नहीं मिला। उसे फोन भी किया, फिर भी वह घर नहीं आया। फोन पर ही दुर्व्यवहार करने लगा। शिकायतकर्ता वार्ड पंच के साथ वापस आ गए। जब शिकायतकर्ता वार्ड मेंबर के घर पर पहुंचे तो अजय कुमार वहां पहुंच गया और उसने आते ही मारपीट करनी शुरू कर दी व उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
उपरोक्त शिकायत पर अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व मुकदमा में जांच जारी है।
उपरोक्त शिकायत पर अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व मुकदमा में जांच जारी है।
Tags