-
Advertisement
हिमाचल के प्रायवेट यूनिवर्सिटीज की यह होगी फीस, आदेश जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों (Private Universities of Himachal) में 2023-24 का सत्र शुरू होने से पहले ही विभिन्न कोर्सेस के लिए फीस को मंजूरी (Fee Structure Approved) दे दी गई है। इस बारे में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी निजी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किए हैं।
हिमाचल में 12 प्रायवेट यूनिवर्सिटीज में बीटेक, एमटेक, एमसीए, बीसीए, पीजीडीसीए सहित कई अन्य विषयों की फीस तय की गई है। सभी निजी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को विभिन विषयों में फीस की सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश शिक्षा विभाग में फीस तय करने के लिए गठित कमेटी द्वारा अंतिम मंजूरी के बाद फीस को फाइनल किया गया है।
ये हैं 12 प्रायवेट यूनिवर्सिटीज
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 12 विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर को मंजूरी दी है। इसमें बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बददी, श्रीसाईं यूनिवर्सिटी पालमपुर, शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन, इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऊना, अभिलाशी यूनिवर्सिटी चायल चौक मंडी, एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला, अर्नी यूनिवर्सिटी कांगड़ा, बददी यूनिवर्सिटी, इंडियन एजुकेशन सेंटर बद्दी, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी बरोटीवाला बद्दी, करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर के फीस स्ट्रक्चर को मंजूरी मिली है।