-
Advertisement
धनबाद में आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, अब तक 14 की मौत
झारखंड (Jharkhand) के धनबाद में आशीर्वाद टावर (Ashirwad Tower) में भीषण आग (Fire) लगी है। इस आगजनी में एक बच्ची समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। यह आग मंगलवार शाम साढ़े छह बजे तीसरे फ्लोर पर लगी और देखते ही देखते एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट में बढ़ते हुए इसने 5 फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। रेस्क्यू टीम ने अब तक 6 शव (Dead Body) निकाले हैं। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: परिवार सहित ससुराल शादी में आए व्यक्ति की खड्ड में मिली लाश
बताया जा रहा है कि निकाले गए शवों में कुछ शव एक दूसरे से लिपटे हुए मिले। आग में जल चुके लोगों की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट खाली करवा लिए गए हैं। कई लोग अपार्टमेंट की छत पर जाकर जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
आग लगने के 4 घंटे बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 20 से अधिक फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने में लगी हैं। काफी संख्या में पुलिस फोर्स और बचाव कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में लगे हैं। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि जिस घर में आग लगी है, उनके घर पर शादी थी। 31 जनवरी को ही सिद्धि विनायक होटल में पार्टी थी, लेकिन आग की वजह से खुशियों भरा घर मातम में डूब गया।