- Advertisement -
कांगड़ा में एक दुकान में आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की यह घटना आधी रात को हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार रात एक बजे कांगड़ा मेन बाजार स्थित सुभाष अग्रवाल की दुकान में आग लग गई। सुभाष का कहना है कि उन्हें रात लगभग एक बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि शादियों का सीजन होने पर 2 दिन पहले ही दुकान में नया समान आया था, जो जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर आग लगने का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट ही लग रही है।
- Advertisement -