-
Advertisement
कुश्ती का अखाड़ा बना क्रिकेट स्टेडियम,फैंस के बीच यूं चले लात-घूंसे-देखें वीडियो
आईपीएल का क्रेज (Craze of IPL) किसी से छिपा नहीं है। फैंस (Fans) किसी भी हद तक अपनी पसंदीदा टीम के लिए चले जाते हैं। इसके चलते ही सभी मैचों में अभी तक स्टेडियम पूरे पैक ही दिखे हैं। इस दौरान कई बार टीम खिलाडियो के बीच झगडे के वीडियो भी सामने आए हैं। लेकिन अबकी मर्तबा जो वीडियो (Video) सामने आया है वो खिलाडियों का नहीं बल्कि (Fight Between Fans) फैंस के बीच झगडे का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फैंस के बीच जमकर लात-घूंसे चल रहे हैं।
A fight took place between fans in Delhi during their match against SRH. pic.twitter.com/MYPj6dqejb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2023
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का है वीडियो
वीडियो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच के दौरान का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ फैंस के हाथों में दिल्ली कैपिटल्स का झंडा है। पांच से छह लोग आपस में भिड़ रहे हैं। ये लड़ाई किस वजह से हुई, इस बात का तो पता नहीं चल पाया लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स को छठी हार का सामना करना पड़ा
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium in Delhi) में हुए इस मैच में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को (16th season of IPL ) आईपीएल के 16वें सीजन में छठी हार का सामना करना पड़ा। उसे 29 अप्रैल को होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ दिया है। सनराइजर्स को दिल्ली पर पिछली जीत 2020 में मिली थी। मैच की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 197 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों में 67 रन, हेनरिच क्लासेन 27 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 188 रन ही बना सकी।