-
Advertisement
शिमला में पंजाब के पर्य़टकों व घोड़ा संचालकों में मारपीट, दो पहुंचे अस्पताल
Fight between Tourists and Horse Handlers in Kufri: बर्फबारी के बाद भारी संख्या में पर्यटक (Tourists) पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। इसी बीच पर्य़टकों द्वारा स्थानीय कारोबारियों और लोगों से मारपीट के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच शिमला जिला के पर्यटन स्थल कुफरी ( Tourist Place Kufri) में पर्यटकों और स्थानीय घोड़ा संचालकों में मारपीट हुई है। इस घटना में दो युवकों चंद्रशेखर और जगदीश के सिर व पांव में गंभीर चोटें आई हैं। इन दोनों का आईजीएमसी ( IGMC)अस्पताल से उपचार चल रहा है। आरोप है कि पर्यटक ने इनपर किसी तेजधार वस्तु से हमला किया हैं। पुलिस ने मारपीट के इस मामले में छह लोगों के नामजद किए हैं।
पैसे को लेकर हुई बहस और मारपीट
जानकारी के अनुसार पंजाब के एक ही परिवार के चार लोग घूमने के लिए शिमला ( Shimla) आए थे। रविवार देर शाम कुफरी में पुलिस चौकी के समीप से हाटू पीक के लिए घोड़े का संचालन होता है। पंजाब के पर्यटक भी घोड़े पर वादियों का दीदार कर रहे थे। इसके बाद पैसे को लेकर पहले बहस हुई और फिर मारपीट। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। लेकिन इस मामले में दो मजदूरी करने वाले युवक जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ( Police) ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। दो पर्यटकों सहित चार लोगों का मेडिकल भी करवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
संजू चौधरी