-
Advertisement
जमीन का टुकड़ा बना दो भाइयों के बीच जान का दुश्मन, किया जानलेवा हमला
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में दो भाइयों के परिवार के बीच जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंचग गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर डंडों और क्रिकेट बैट का प्रयोग कर एक दूसरे पर प्रहार किए। मामला पुलिस थाना अंब के तहत रिपोह मुचलियां में सामने आया है। इस मारपीट में दोनों तरफ के चार लोग घायल हुए हैं, जिनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से नेहा निवासी रिपोह मुचलियां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ घर में थी तो उसका ज्येष्ठ शाम लाल उसे विना वजह गाली गलौज करने लग पड़ा। आरोप है कि जब उसके पति ने आरोपित से बिना बजह गाली गलौज करने का कारण पूछा तो आरोपित ने उसके पति के सिर पर क्रिकेट खेलने वाले वैट से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का वो दर्दनाक हादसा जो सीसीटीवी में हुआ है कैद
यह सब देख कर जब वह बीच बचाव करने गई तो आरोपित की पत्नी व उसके परिवार के लोग आकर उनके साथ मारपीट (Beating) करने लगे और उन्हें चोटें पहुंचाई। वहीं दूसरे पक्ष से त्रिशला देवी निवासी रपोह मुचलियां ने भी पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में आरोप लगाया है कि जब वह पति के साथ अपने किसी रिश्तेदार के संस्कार के बाद घर पहुंची तो उसकी देवरानी नेहा अपने पति और ससुर के साथ उनका रास्ता रोक लिया और वे लोग उसके पति से गाली गलौज करने लगे। इतने में आरोपित नेहा ने डंडे से उसके दांए कंधे वार कर दिया और आरोपित के पति ने अपने साथ में पकड़ा वैट उसके पति शाम लाल के कंधे व सिर पर दे मारा। इस दौरान उसका बेटा जब उन्हें आरोपितों से बचाने आया तो नेहा के देवर ने वैट से उसके बेटे के सिर पर भी हमला (Attack) करके उसे लहुलूहान कर दिया। इसके बाद आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। वहीं, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिलने पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।