-
Advertisement
Una में दो भाइयों के साथ मारपीट, एक गंभीर हालत में #PGI रेफर
ऊना। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव फतेहपुर में रेत को डंप करने पर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत के चलते चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर( PGI Refer) कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अपर फतेहपुर निवासी युवक हरदेव सिंह पुत्र गुरबचन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ताया के बेटे सुखविंदर सिंह पुत्र रोशनलाल ने उसे फोन करके बताया कि गांव में रेत के डंप करने के लिए उसकी किसी के साथ लड़ाई हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही हरदेव सिंह अपने मोटरसाइकिल पर मौके के लिए रवाना हो गया।
यह भी पढ़ें: Una: हरोली में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, क्रास केस दर्ज
मौके पर पहुंचते ही गुरजीत सिंह नाम के युवक ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया। इसी दौरान घटनास्थल पर एक बीएमडब्ल्यू कार भी आ गई, जिसमें सवार सोनू और अन्य युवकों ने हरदेव सिंह और सुखविंदर सिंह की बेसबॉल के डंडों के साथ मारपीट की। इसी मारपीट के दौरान सुखविंदर सिंह के सिर पर गहरी चोट भी आई। इसके चलते वह लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी बिगड़ती हालत के चलते फौरन पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में हरदेव की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 323, 147, 148 और 149 के तहत केस दर्ज कर लिया है। घायल युवक को नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group