-
Advertisement
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की कुछ ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली मर्तबा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी -International Cricket Council (ICC) ने कोई इवेंट आयोजित करवाने का निर्णय लिया है, जिसका फाइनल मैच 18 जून से साउथैंप्टन (Southampton) के एजियास बाउल में खेला जाएगा। ये फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खोला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी कौन-कौन हो सकते हैं। उस पर एक नजर दौडा लें…
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के एमडी के खिलाफ शिकायत-पुलिस कर रही जांच
टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोडी मैदान में होगी। नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा,चार पर कप्तान विराट कोहली व पांच पर अंजिक्य रहाणे होंगे। इसी तरह छठे नंबर पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) को देखा जाएगा। सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर आर अश्विन होंगे। नौवें नंबर पर मोहम्मद शमी, 10वें नंबर पर इशांत शर्मा और 11वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह रहेंगे।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो टॉम लाथम और डेवोन कोनवे की सलामी जोड़ी मैदान पर होगी। नंबर तीन पर कप्तान केन विलियमसनए चार पर रोस टेलरए पांचवे पर विल यंग मैदान में दिखेंगे। आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज वीजे बाटलिंग छठे नंबर पर खेलेंगे। सातवें नंबर पर काइल जैमीसन तो आठवें नंबर पर एजाज पटेल (Ajaz Patel) नजर आ सकते हैं।नौवें नंबर पर ट्रेंट बोल्ट, दसवें पर टिम साउथी और 11वें पर नील वैगनर मैदान में दिखेंगे।