-
Advertisement
आखिरकार इंतजार खत्म! आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू, युवाओं ने लिया आनंद
संजू/शिमला। ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक (Ice Skating Rink) में सोमवार सुबह से स्केटिंग शुरू हो गई है। आखिरकार युवाओं का इंतजार (Wait of Youth) खत्म हो गया है। शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में देर से ही सही मौसम ने साथ दिया है और बर्फ जम गई है। पहले दिन सर्द मौसम के बावजूद काफी संख्या में युवाओं ने स्केटिंग का आनंद (Enjoy Skating) लिया। अभी आरंभ में सुबह के सेशन ही आयोजित किए जाएंगे। आज सुबह 8 बजे सेशन प्रारंभ हुआ और 10 बजे तक सेक्टर्स ने स्केटिंग का आनंद लिया। पहले सत्र के दौरान रिंक में लगभग 25 युवाओं ने सुबह के सेशन में भाग लिया।
पहले मौसम नहीं दे रहा था साथ
आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि आज सोमवार से इस स्केटिंग के सेशन (Session of Skating) प्रारंभ हो गए हैं। रिंक में कई दिनों से बर्फ जमाने का काम किया जा रहा था लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था वहीं आज सुबह रिंक में अच्छी परत जमी है। फिलहाल, सुबह के ही सेशन अभी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत 15 वर्षों से मौसम की मार के कारण कम सेशन हो रहे हैं।
यह भी पढ़े:हिम महोत्सव में बोले CM: दुबई में सराही गईं हिमाचली टोपियां, होगा निर्यात
काफी दिनों से स्केटिंग का कर रहे थे इंतजार
वहीं, पहले दिन स्केटिंग करने आए सेक्टर नेहा सिंह ने कहा कि स्केटिंग करके बहुत अच्छा लग रहा है। काफी दिनों से वह इंतजार कर रहे थे। अविनय और अर्णव तनेजा ने कहा कि काफी दिनों से वह स्केटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन मौसम की बेरुखी के कारण आज वह मौका आया है जब वह स्केटिंग का आनंद ले रहे हैं।