-
Advertisement
financial benefits/una/ Pensioners
ऊना हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क स्थित सीनियर सिटीजन फोरम के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लेते हुए प्रदेश सरकार के प्रति वित्तीय लाभ नहीं दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बुजुर्गों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का वायदा किया है और उसका वह स्वागत करते हैं लेकिन कर्मचारियों के अन्य वित्तीय लाभ और पेंशनर्स के जायज हक दबाकर सरकार अच्छा नहीं कर रही। वर्तमान सरकार ने 6 महीने से उन्हें मिलने तक का समय नहीं दिया ऐसे में उनकी लंबित चल रही डीए की किस्त और मेडिकल बिलों के मामले की सुनवाई किसी भी स्तर पर नहीं हो पा रही। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए समय पर पेंशन का भुगतान लंबित डीए किस्त का जल्द भुगतान और मेडिकल बिलों की अदायगी करने की मांग उठाई है। मांगे नहीं माने जाने की सूरत में एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय इकाई के नेतृत्व में उग्र आंदोलन की भी चेतावनी जारी की।