-
Advertisement
होम क्वारंटाइन किया व्यक्ति पड़ोसी के घर कटवा रहा बाल, मामला दर्ज
धर्मशाला। होम क्वारंटाइन (Home quarantine) में रखे व्यक्ति को पड़ोसी के यहां बाल कटवाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। बता दें कि पुलिस थाना ज्वाली (Jawali) के तहत नियांगल में मीरखान निवासी नियांगल तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा को प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया गया था, जो अपने पड़ोसी के घर जाकर बाल काट रहा था। पुलिस ने मीरखान के खिलाफ धारा 188 व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur कोरोना पॉजिटिव के 206 प्राथमिक संपर्क आए सामने, सैंपल होंगे चेक
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत कोतवाली बाजार धर्मशाला में संजय कपूर निवासी मथुरा दास गली, गुरद्वारा रोड़, धर्मशाला ज़िला कांगड़ा ने प्रशासन से चंडीगढ़ जाने के लिए गाड़ी का पास लिया था जो यह अपनी लड़की को भी साथ ले आया। पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत रशपाल निवासी जयबड़ डाकघर सियोरपाईं तहसील ज्वालामुखी हरियाणा से बिना किसी अनुमति के घर आया तथा इसके बारे में इसने किसी को जानकारी नहीं दी। पुलिस थाना कांगड़ा के तहत लंज बाजार में विनय कुमार निवासी लंज तहसील व ज़िला कांगड़ा को 29 मार्च से 26 अप्रैल तक क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा गया था, जो यह आदेशों का उल्लघंन करके पठानकोट दवाई लेने चला गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली से Himachal लौटे दो सांसद, शांता बोले-कानून सब के लिए होता है
पुलिस थाना नूरपुर के तहत 12 अप्रैल से 16 अप्रैल के मध्य चमन सिंह निवासी अनोह, रविंद्र कुमार निवासी सुखड़, रवि कुमार निवासी सुखड़ व कुलदीप कुमार निवासी लुहारपुरा डाकघर सुलियाली तहसील नूरपुर ज़िला कांगड़ा, उपरोक्त सभी बिना किसी अनुमति के अपने-अपने घर आ गए हैं। रमन कुमार निवासी औंद तहसील नूरपुर ज़िला कांगड़ा भी बिना अनुमति के अपने घर आ गया। अनरेज सिंह निवासी कोपड़ा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा व बलवंत सिंह निवासी कोपड़ा गाड़ी में अपने गांव के संजीव व उसकी पत्नी को जालंधर से कोपड़ा लाए हैं। राज ठाकुर निवासी थेहड़ डाकघर गुरचल तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा व इसकी पत्नी सुनिता ठाकुर अपनी गाड़ी में दिल्ली से अपने घर बिना अनुमति के आए हैं। उक्त सभी मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।