-
Advertisement
AIIMS की दूसरी मंजिल में लगी आग, इमरजेंसी वार्ड में सभी मरीज सुरक्षित
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। अस्पताल की दूसरी मंजिल में धुंए का भीषण गुबार देखा गया। इसके बाद करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।
अस्पताल की दूसरी मंजिल (Second Floor) में जहां आग लगी, वहां कभी पुरानी ओपीडी (OPD) हुआ करती थी। इसके अलावा यहीं पर एंडोस्कोपी रूम भी है और इमरजेंसी भी। आग एंडोस्कोपी रूम में लगी। इसके बाद इमरजेंसी रूम (Emergency Room) से सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। आग लगने से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़े:परवाणू: बहुमंजिला इमारत में आग लगी; 4 घायल, आधा दर्जन गाड़ियों को नुकसान
4 साल पहले इमरजेंसी वार्ड में लगी थी आग
दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में अगस्त 2019 में भी आग लगी थी। आग दिल्ली एम्स के पीसी ब्लॉक यानी टीचिंग ब्लॉक के एक इमारत की पहली से पांचवीं मंजिल पर लगी थी। शुरुआत में आग पहली दो मंजिल तक ही सीमित थी, लेकिन यह पांचवी मंजिल तक फैल गई थी। अगस्त 2019 में आग की घटना के बाद एम्स ने आपातकालीन विभाग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया था।