-
Advertisement
राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में UP के 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के दो अलग-अलग मामलों में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष की शिकायत पर दो मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस इन दोनों मामलों की जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि आरोप सही पाए गए तो संबंधित धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिना मंत्रिमंडल सबसे लंबे समय तक CM रहे शिवराज का कैबिनेट विस्तार, सिंधिया समर्थकों को तहरीज
पुलिस द्वारा बताया गया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ फेसबुक पर की गई टिप्पणियों के मामले में स्थानीय नेताओं की तहरीरों के अनुसार मामले दर्ज कर लिए गए हैं और प्रकरण की जांच शुरु कर दी गई है। वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेता ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मथुरा के सौंख कस्बा निवासी एक शख्स और मथुरा कोतवाली क्षेत्र के श्याम घाट, बंगाली घाट क्षेत्र निवासी एक शख्स के फेसबुक खातों पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी से संबंधित अभद्र टिप्पणियों के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई हैं। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से शिकायत की जिसके आधार पर मामले दर्ज किए गए हैं।