-
Advertisement
ज्वालामुखी: युवक ने झूठा Video बनाकर टिक-टॉक पर किया वायरल, FIR
धर्मशाला। एक युवक को झूठा वीडियो (Fake Video) बनाकर टिक टॉक (Tik Tok) पर वायरल करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला पुलिस थाना ज्वालामुखी (Jawalamukhi) का है। दरीण गगरूही तहलील ज्वालामुखी निवासी युवक ने झूठा वीडिया बनाकर टिक टॉक पर वायरल कर दिया। पुलिस ने झूठा वीडियो बनाने को लेकर युवक पर कार्रवाई की है। बता दें कि ज्वालामुखी क्षेत्र के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। व्यक्ति को पहले ज्वालामुखी ले जाया गया, वहां से टांडा रेफर कर दिया। रास्ते में व्यक्ति की मौत हो गई। 17 अप्रैल को अंतिम संस्कार के दिन उक्त 23 वर्षीय युवक ने वीडियो बना लिया और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कर वीडियो वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन किया व्यक्ति पड़ोसी के घर कटवा रहा बाल, मामला दर्ज
पुलिस थाना रक्कड़ के तहत सोम नाथ निवासी कुहना तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा ने कर्फ्यू के दौरान अपनी जूतों की दुकान खोल रखी थी। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना ज्वालामुखी में आशीष कुमार निवासी भाट्टी बोहन डाकघर व तहसील ज्वालामुखी ज़िला कांगड़ा बिना किसी अनुमति के घर आ गया। पुलिस थाना भवारना के तहत अप्पर बोदा में सागर निवासी वार्ड नंबर 5, अप्पर बोदा तहसील पालमपुर ज़िला कांगड़ा व गोविन्द सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 बोदा तहसील पालमपुर भेड़ का मीट बेच रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group