-
Advertisement
महिला ने फर्जी नाम और दस्तावेजों से 15 साल तक की होमगार्ड में नौकरी, FIR दर्ज
शिमला। हिमाचल में एक महिला फर्जी नाम और दस्तावेजों के सहारे 15 साल तक होमगार्ड (Home Guard) में नौकरी करती रही। मामले का खुलासा होने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला को गृह रक्षा तृतीय वाहिनी शिमला (Shimla) ने बर्खास्त कर दिया है। वहीं महिला के खिलाफ पुलिस में एफआईआर (FIR) भी दर्ज करवाई गई है। अब इस महिला पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में राजस्थान के युवक ने फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की नौकरी, एफआईआर दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार एसपी कार्यालय शिमला के पास शिकायत पहुंची थी कि होमगार्ड में तैनात बबली देवी पुत्री शाणू राम का वास्तविक नाम जया देवी पुत्री किरपा राम है और वह कुमारसैन तहसील के तहत नारकंडा विकासखंड की ग्राम पंचायत सिन्हाल की रहने वाली है। यह शिकायत विमला देवी द्वारा दर्ज करवाई गई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि महिला ने फर्जी नाम व दस्तावेजों (Fake Name and Documents) से होमगार्ड तृतीय वाहिनी शिमला में वर्ष 2006 में नौकरी हासिल की है।
महिला की शिकायत के बाद शिमला पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ भादंसं की धाराओं 419, 420, 465, 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला से 15 सालों की रिकवरी भी करने की तैयारी की जाएगी। वहीं पूछताछ के दौरान में ही इस चौंकाने वाले मामले के कई पहलुओं से पर्दा उठेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group