-
Advertisement

एसपी पहुंचे तो नशे में धुत मिला होमगार्ड जवान, नाके पर ड्यूटी की बजाय थाने था सब इंस्पेक्टर
Last Updated on April 22, 2021 by saroj patrwal
ऊना। जिला मुख्यालय स्थित थाना सदर में एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत पाया गया है। इतना ही नहीं थाना सदर का एक सब इंस्पेक्टर नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में ही मौजूद पाया गया। एक तरफ जहां शराब में धुत होमगार्ड जवान के संबंध में उसके विभाग को लिखकर वापस बुलाने का आग्रह किया गया है वहीं नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेः रात के अंधेरे में कर रहे थे गंदा काम, Himachal पुलिस ने दबोच लिए तीन
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने रात के समय थाना सदर का औचक निरीक्षण किया। एसपी की छापेमारी के दौरान थाने में तैनात एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत पाया गया। जबकि थाने का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर एक सब-इंस्पेक्टर भी मौजूद पाया गया जिसकी ड्यूटी उस वक्त नाके पर लगाई गई थी। अर्जित सेन ठाकुर ने नशे में धुत पाए गए होमगार्ड जवान के संबंध में उसके विभाग के अधिकारियों से संपर्क साध कर उसे वापस बुलाने का आग्रह किया है। एसपी ने कहा कि इस तरह के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे तो इसका जनता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। जबकि अन्य कर्मचारी भी इससे प्रभावित होंगे। वहीं नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद पाए गए सब इंस्पेक्टर को भी एसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब तलबी की है। एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी कर्मचारी से अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी।