-
Advertisement
मुंबई : निजी कोविड अस्पताल में भड़की आग, दो की मौत, करीब 70 मरीज रेस्क्यू
मुंबई। मायानगरी मुंबई के भांडुप में एक निजी कोविड अस्पताल (Covid hospital) में आज सुबह भीषण आग लग गई। हादस में दो लोगों की मौत (Death) हो गई है, वहीं करीब 70 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि आग ड्रीम्स मॉल सनराइज अस्पताल में लगी है और घटना में दो लोगों की मौत हुई है। आग मॉल के पहले फ्लोर पर लगी थी। अस्पताल में 76 कोरोना मरीज भर्ती थे। फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है और मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां हैं।
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में शामिल होने वालीं दिल्ली की पहली महिला सब इंस्पेक्टर बनी प्रियंका शर्मा
Maharashtra: Fire breaks out at a hospital in Mumbai's Bhandup. Two casualties have been reported in fire incident. Rescue operation for 76 patients admitted to COVID care hospital is underway. #Mumbaii pic.twitter.com/gKHKtPZEFQ
— Rahul Deo Kumar (@RahulDeoKumar) March 26, 2021
मामले को लेकर मुंबई (Mumbai) के मेयर ने कहा कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि मॉल में अस्पताल बनाने का मामला गंभीर है, इस पर कार्रवाई की जाएगी। हादसे में कोरोना संक्रमितों सहित 70 मरीजों को रेस्क्यू किया गया और दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच यह घटना सामने आई है।