-
Advertisement
सोलन जिला के शालाघाट पेट्रोल पंप के पास चलती कार में लगी आग, देखें वीडियो
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग (Fire) लगने के समय कार में चालक सहित दो लोग सवार थे। हादसा जिला सोलन के अर्की उपमंडल में शालाघाट के पास हुआ। यह कार दाड़लाघाट से अर्की की तरफ आ रही थी। इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी गाड़ी जल गई।
यह भी पढ़ेंः जेओए आईटी पेपर लीक मामले की जांच को एसआईटी गठित, तकनीकी टीम भी करेगी जांच
जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट से अर्की की तरफ आ ही एक कार में शालाघाट पेट्रोल पंप (Shalaghat Petrol Pump) के पास अचानक आग लग गई। गाड़ी चालक बलवीर सिंह पुत्र अंनत राम गांव धार जट्टा, पंचायत शहरोल चला रहा था। जब उसने गाड़ी में धुंआ निकलते देखा तो उसने गाड़ी रोक दी। गाड़ी में देखते ही देखते आग लग गई व पूरी तरह से यह क्षतिग्रस्त हो गई।
इसमें सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फ़ायर चौकी अर्की के इंचार्ज मनसा राम ने कहा कि उन्हें शालाघाट स्थित गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि गाड़ी का करीब 70 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने गाड़ी में आग लगने की घटना की पुष्टि की है।