-
Advertisement
स्पैल वैली के कुटाड़ा में दो मंजिला मकान में लगी आग, जिं#दा ज#ली बुजुर्ग महिला
Fire in Himachal: शिमला जिला के रोहडू के स्पैल वैली (Spell Valley of Rohru)में कुटाड़ा गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला दोसारी देवी की जलकर मौत ( Death) हो गई। मृतक महिला मकान मालिक श्याम लाल की मां थीं। आग इतनी भयावह थी कि लकड़ी से बने दो मंजिला मकान ने देखते ही देखते आग की लपटों में पूरी तरह घिरकर राख का ढेर बन गया। यह घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है। श्याम लाल के घर में जब आग लगी तो घर के भीतर उस समय बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। लकड़ी का मकान होने के कारण आग ( Fire) ने तेजी से फैलकर पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर गांव के बीच स्थित था। इसलिए जैसे ही आग की खबर फैली तो ग्रामीण तुरंत पंप और पावर स्प्रे लेकर आग बुझाने पहुंचे। गांव के लोग अपने घरों की टंकियों से पानी निकालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इस बीच दमकल केंद्र रोहडू को भी सूचना दी गई।
आग के कोहराम के बीच जान बचाकर भागे
रोहडू से दमकल वाहन (fire Brigade) तुरंत रवाना हुए। लेकिन गांव दूर और दुर्गम क्षेत्र में स्थित होने के कारण उन्हें मौके पर पहुंचने में करीब आधे घंटे का समय लगा। जब तक दमकल वाहन पहुंचे। तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। , आग के कोहराम के बीच मकान में मौजूद बच्चे और अन्य परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन अफरा-तफरी में बुजुर्ग महिला दोसारी देवी दूसरी मंजिल के बरामदे में फंस गईं। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आखिरकार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। रोहडू के एसडीएम विजय वर्धन ने बताया कि उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ खुद घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। बुजुर्ग महिला के शव (Death Body) को बरामद कर लिया गया है। प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत प्रदान की गई है। बेघर हुए परिवार के रहने का प्रबंध किया गया है।
संजू चौधरी