-
Advertisement
मनाली जा रहे होटल कारोबारियों की चलती कार में लगी आग, सारा सामान जलकर स्वाहा
हरियाणा के झज्जर से मनाली जा रहे होटल कारोबारियों की स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car) में अचानक आग लगने की घटना (Fire Incident) सामने आई है। आगजनी की घटना में सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया है। हादसा कीरतपुर साहिब-बिलासपुर नेशनल हाईवे (National Highway) पर गांव कल्याणपुर में दरगाह बाबा बुढण शाह जी की लिंक रोड पर हुआ है। होटल कारबारियों ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई है।
चलती गाड़ी में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, झज्जर (Jhajjar) के रहने वाले देविंदर कुमार और प्रवीण कुमार अपनी चंडीगढ़ नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में मनाली (Manali) जा रहे थे। उन्होंने कीरतपुर साहिब के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल भराया और आगे निकल गए। थोड़ी दूरी पर ही उनकी गाड़ी से आवाज़ें आने लगी। जिसके बाद वह गांव कल्याणपुर वेयरहाउस से श्री कीरतपुर साहिब की ओर जाने लगे। जब वे बाबा बुढण शाह की दरगाह की ओर जाती सड़क के पास पहुंचे तो गाड़ी से अचानक आग की लपटें उठने लगी। चलती गाड़ी में आग देखकर दोनों ने तुरंत दरवाजे खोले और बाहर निकल आए।
यह भी पढ़े:राजगढ़ में जिंदा जली महिला, मनाली में मकान में लगी आग
सामान जलकर राख
आग इतनी जल्दी फैली कि दोनों ही गाड़ी से सारा सामान बाहर ना निकाल पाए और सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग (Fire Department) को आगजनी की सूचना दी। अग्निशमन विभाग टीम आधे घंटे बाद पहुंची। तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। घटना का पता चलते ही थाना श्री कीरतपुर साहिब से पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने होटल कारोबारियों के बयान दर्ज किए। एएसआई बलवीर चंद ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। इसकी जांच कर रहे हैं।