-
Advertisement
हिमाचल: भारी बारिश में दो मंजिला मकान जलकर राख, बेघर हुआ परिवार
आनी। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला के आनी में दो मंजिला मकान में आग लग गई। भारी बारिश (Rain) के बीच भी यह मकान धूं-धूं कर जल गया। मकान जलने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। यह आग आनी क्षेत्र की दुर्गम पंचायत विश्लाधार के गांव डीगेढ़ में शनिवार शाम के समय लगी। यह घर देवी सिंह नामक व्यक्ति का था। बताया जा रहा है कि मकान लकड़ी (House Wood) से बना हुआ था। जिसके चलते आग ने कुछ ही देर में पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः ऊना में अलसुबह जनरल स्टोर में भड़क गई आग, सामान जल कर राख
मिली जानकारी के अनुसार देवी सिंह का परिवार शनिवार सांय को भारी बारिश व बर्फबारी (Snowfall) के बीच ठंड से बचाव के लिए घर में रह रहे थे, इसी बीच मकान के एक हिस्से में एकाएक आग लग गई, जिसकी भनक लगते ही अमुक परिवार के सभी सदस्य बचाव के लिए फौरन बाहर भागे। इससे पहले कि परिवारजन अपने आशियाने को आग की भेंट चढ़ने से बचा पातेए आग ने विकराल रूप धारण कर मकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस आगजनी में देवी सिंह का सब कुछ नष्ट हो गया। हालांकि अभी तक घटना से किसी भी जानी नुकसान की सूचना नहीं हैए मगर इस आगजनी से देवी सिंह का पल भर में सब कुछ राख हो गया और प्रभावित परिवार भरी बरसात व बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड में बेघर हो गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…