-
Advertisement
लारजी के थुआरी गांव में मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले (Kullu District) की ग्राम पंचायत लारजी के थुआरी गांव में एक मकान जलकर राख (House Burnt To Ashes) हो गया है। आग अमर सिंह पुत्र रामू के मकान में लगी।अग्निशमन विभाग और गांव के युवाओं की कड़ी मेहनत से साथ लगते घरों को आग से बचाया गया। दोपहर के समय लगी आग के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग से लाखों रुपये के नुकसान (Property Loss) की अनुमान है।
यह भी पढ़े:अब हिमाचल में सामने आया 210 करोड़ का फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाला, 2 गिरफ्तार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel
Tags