-
Advertisement
हिमाचल में अग्निकांडः किन्नौर जिला के सापनी गांव में चार मकानों में लगी आग
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है। प्रदेश के दुर्गम जिला किन्नौर में आज सुबह करीब चार मकानों में आग लग गई। आग लगने की ये घटना कल्पा खंड के तहत सापनी गांव में हुई है। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।आग लगने की घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
ये भी पढ़ेः जयराम सरकार की बढ़ेंगी मुशिकलें, 12 हजार एचआरटीसी कर्मी सड़कों पर उतरने को तैयार
जानकारी के अनुसार सापनी गांव के मकान में आज सुबह नौ बजे के करीब आग भड़की और देखते ही देखते आग ने आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों को आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे के आसपास सापनी के ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के मध्य करीब 3 से 4 मकानों में आगजनी की घटना सामने आई है। ऐसे में प्रशासन की ओर से दमकल विभाग को मौक़े पर भेजा गया है। आग पर काबू पाने के पूरे प्रयास किये जा रहे है । डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला के सापनी गांव में इस आगजनी के आंकलन के तुरंत बाद पीड़ितों को नियमानुसार फौरी राहत देने को भी अधिकारियो को निर्देश दिए गए है।