-
Advertisement
शिमला के कृष्णानगर में आग- दो सिलेंडर फटे, 2 ढारे भी जलकर राख
शिमला। राजधानी शिमला के कृष्णानगर में आज सुबह एक अग्निकांड हुआ है। यहां पर गैस सिलेंडर फटने से दो ढारे जल कर राख हो गए। शुक्रवार सुबह रविदास कॉलोनी कृष्णानगर में चंदन कुमार पुत्र उमेश कुमार के ढारे में अचानक आग भड़क गई। आग की उठती लपटें धीरे-धीरे बढ़ती गयी और जोर से धमाके हुए। गैस सिलेंडर के इन धमाकों के कारण 2 ढारे पूरी तरह जल कर राख हो गए है। समय रहते दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस ढारे के साथ और भी मकान सटे थे अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं को लगी आग, 14 एकड़ जमीन पर बची सिर्फ राख
फायर ऑफिसर महेश कुमार शर्मा ने बताया कि 11 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली तो वह 5 फायर टेंडर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन कृष्णानगर में मार्ग तंग होने के कारण फायर टेंडर्स इस स्थान पर नहीं पहुंच सके। इस पर लाइन बिछाकर हाइड्रेंट की मदद से दमकल विभाग के लगभग 27 कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 80 हज़ार का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही घर में रखा सामान भी जल कर राख हो गया है। साथ ही दस हजार नगदी बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में दो सिलेंडर फ़टे है और एक अधजले सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें:सौ घंटे से जल रहे शिमला के जंगल, आग बुझाने में जुटे 120 जवान
बताया जा रहा है पीड़ित व्यक्ति पेशे से मिस्त्री का काम करता है और वह लोग सुबह ही अपने काम के लिए जा चुके थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर तक गयी। आग की सूचना मिलने पर लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी खबर दी। जिसके बाद दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन प्रथम दृष्टि में आग लगने के कारण गैस लीकेज लग रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…