- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में उस समय अफरा तफरी मच गई जब जोगिंद्रनगर के 100 मेगावाट चूल्ला प्रोजेक्ट (100 MW Chulla Project) के नजदीक अचानक आग (Fire) भड़क गई। आग ने काफी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। आग को काबू पाने के लिए परियोजना के कई कर्मचारी अपने स्तर पर प्रयास किए। इसके साथ ही दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। आग की इस घटना से समूचे उपमंडल में हड़कंप मच गया है।
आग की लपटें परियोजना के क्वार्टर की ओर भी बढ़ रही हैं। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग (Fire Department) के कर्मियों ने कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया है। एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के नजदीक अचानक आग लग जाने की सूचना उन्हें मिली है। दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं।
बताया कि अभी तक किसी भी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। रविवार दोपहर बाद आग की इस घटना की सूचना परियोजना के क्वार्टर में रह रही एक महिला कनिका ने स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग को दी है। आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वहीं आग पर काबू पाने के प्रयास भी जारी हैं।
ऊहल परियोजना के नजदीक भड़की आग पर एसडीएम डा. मेजर विशाल शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जांच के आदेश जारी करते हुए आग की घटना के कारणों की रिपोर्ट कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने उहल परियोजना के प्रबंध निदेशक से भी आग के कारणों की जानकारी मांगी है। वहीं पुलिस को भी मौके की रिपोर्ट कार्यालय में भेजने के आदेश जारी किए हैं।
- Advertisement -