-
Advertisement
Himachal : ऊना में स्पेयर पार्ट की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
ऊना। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक स्पेयर पार्ट की दुकान (Spare Parts Shop) में आग लग गई। इस आगजनी के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग (Fire department) के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी के चलते दुकान के अंदर रखा काफी सारा सामान जलकर राख हो गया है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के चलते दुकान में रखा काफी सामान बचा भी लिया।
यह भी पढ़ें: Himachal: सिरमौर में आग ने मचाया कोहराम, युवती झुलसी; तीन बैल जिंदा जले
मिली जानकारी के मुताबिक वीर-शुक्रवार के मध्य रात्रि औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्पेयर पार्टस की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग (Fire) लग गई। दुकान से आग की लपटें उठती देख बाजार में घूम रहे चौकीदार ने फौरन पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। इसी बीच दुकान के मालिक को भी घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगजनी की घटना में दुकानदार को करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।