-
Advertisement
पांगी में भीषण अग्निकांड; दो-दो मंजिला चार मकान जलकर राख
चंबा जिले के पांगी (Pangi) की ग्राम पंचायत शौर में भीषण अग्निकांड (Major Fire Incident) का मामला सामने आया है। अग्निकांड में दो-दो मंजिला चार मकान (Two-Storey 4 Houses) जलकर राख हो गए है। प्रभावित परिवारों को लगभग 40 लाख का नुकसान हुआ है।
3:00 बजे लगी आग
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिन के समय करीब 3:00 बजे प्रभावित रुद्र सिंह की उपरली मंजिल से अचानक धुआं उठने लगा। आसपास के लोगों (Local People) ने जब मौके पर जाकर देखा तो घर के अंदर भीषण आग लगी हुई थी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप धारण कर लिया था जिसके चलते तीन मकान और आग की चपेट में आ गए। उधर, आगजनी की सूचना मिलते ही तहसीलदार (Tehsildar) पांगी शांता कुमार मौके पर पहुंचे और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की बात की है। पुलिस और पटवारी भी मौके पर मौजूद थे। प्रभावितों को मौके पर 10 हजार की फौरी राहत दी गई है।