-
Advertisement
कुछ देर पहले CM केजरीवाल ने की थी पटाखा ना जलाने की अपील; अब दिल्ली में लगा दिया #Ban
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बातों और निर्णयों में अंतर समझना काफी टेढ़ी खीर है। दरअसल ऐसा इस वजह से कहना उचित है क्योंकि वे कहते कुछ और हैं फिर करते कुछ और है। दरअसल केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर दिल्लीवासियों से इस बार दिवाली पर पटाखे ना जलाने की अपील की और एक साथ लक्ष्मी पूजन करने को कहा। जिसके कुछ घंटों बाद अब यह अपडेट सामने आ रही है कि दिल्ली सरकार ने इस दिवाली (Diwali) पटाखा (Fire Crackers) फोड़ने पर बैन (Ban) लगा दिया है। दिल्ली सरकार (Delhi Govt) से पहले राजस्थान, ओडिशा और पश्चिम बंगाल भी पटाखों पर बैन लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: फ्रांस के खिलाफ प्रोटेस्ट करने वाले #Congress_MLA पर एक्शन; 4 अवैध निर्माण ढहाए गए
वहीं, अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद कहा है कि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘त्योहारी सीज़न और प्रदूषण के कारण कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं।’ गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक एकदिनी केस (6,842) दर्ज हुए थे। बतौर रिपोर्ट्स, सरकार ने ग्रीन क्रैकर्स को भी बैन कर दिया है। इससे पहले ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अनुमति दी गई थी।
केजरीवाल ने बैठक में लिए 5 प्रमुख फैसले
- 1 दिल्ली में ग्रीन पटाखों सहित सभी तरह के पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया।
- 2 अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड समेत अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी।
- 3 दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के आदेश पर रोक लगा दी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
- 4 टारगेट टेस्टिंग में होगा इजाफा।
- 5 मृत्यु दर कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।