-
Advertisement
हिमाचल: रात को घर जा रहे दुकानदार ने नहीं रोकी कार, गुस्साए व्यक्ति ने पीछे से चला दी गोली
इंदौरा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में कार सवार दुकानदार (Shopkeeper) पर शरारती तत्वों ने गोली चला दी (Shot Fired)। उन्होंने रात को कार रोकने का इशारा किया, जिसे चालक दुकानदार ने अनसुना कर दिया और आगे बढ़ गया, जिससे गुस्साए इन शरारती तत्वों ने कार (Car) सवार दुकानदार पर पीछे से गोली चला दी। हालांकि गोली से दुकानदार को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गोली चलने से क्षेत्र में दहशत जरूर फैल गई। मामला कांगड़ा (Kangra) जिला के इंदौरा के बाड़ी-कंदरोड़ी में सामने आया है। दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं इंदौरा के बाड़ी कंदरोड़ी में गोली चलने से लोगों में दहशत है और इस तरह की घटना पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने व गश्त करने का भी आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें:नौकर ने बुजुर्ग महिला को किया अधमरा, बिहार का रहने वाला है आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार थाना डमटाल (Damtal) के तहत पीड़ित कर्ण सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर बाड़ी कंदरोडी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते रोज देर शाम अपनी दुकान बंद कर कार से घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में कंदरोडी प्राइमरी स्कूल के पास करनवीर सिंह, लक्की, डिंपल, विक्की ने उसे रुकने का इशारा किया। जब उसने अपनी गाड़ी नहीं रोकी, तो उसने पीछे से गोली दाग दी। घबराकर वह अपनी गाड़ी को भगाकर घर पहुंच गया। इस पर थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page