-
Advertisement
Amarnath Yatra : बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए गुफा पहुंचा पहला जत्था, जयकारें के बीच किए दर्शन-देखें वीडियो
Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी(Baba Barfani) के दर्शनों के लिए अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर निकले तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा तक पहुंच गया है। पहले जत्थे ने बाबा बर्फानी के दर्शन भी कर लिए हैं। इससे पहले बम-बम भोले के जयकारे के साथ अमरनाथ यात्रा आज पहलगाम और बालटाल से शुरू हुई। शनिवार को बड़े जोश और उत्साह के साथ पहलगाम और बालटाल आधार शिविर से बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की ओर यात्रा की शुरुआत हुई। भोर से पहले ही भक्त ने यात्रा की तैयारी शुरू कर दी थी। बालटाल और पहलगाम कैंप से शुक्रवार सुबह 4 हजार 603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था गुफा के लिए रवाना हुआ था।
On the sacred journey!
Glimpses of Shri Amarnathji Yatris moving from Baltal towards the Holy Cave for darshan. #ShriAmarnathjiYatra2024 #AmarnathYatra @diprjk pic.twitter.com/OOtd2LtHqG— Information & PR, Udhampur (@dioudhampur) June 29, 2024
3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया
यात्रा अनंतनाग में पारंपरिक 48 किमी लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटे, लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से गुजरेगी। श्रद्धालु कश्मीर के अनंतनाग जिले में 3 हजार 880 मीटर ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 52 दिवसीय यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। 26 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों (Devotess) ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।
-पंकज शर्मा