- Advertisement -
कांगड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू और जिला कांगड़ा प्रशासन की ओर से लगाई गई धारा 144 के उल्लंघन पर शाहपुर में पहली एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। एसडीएम शाहपुर के निर्देश पर एसएचओ शाहपुर ने यह कार्रवाई राजोल स्थित शराब के ठेके पर कार्यरत कर्मचारी पर की गई है।
रविवार को जनता कर्फ्यू के बीच एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर, विकास खंड अधिकारी व पुलिस टीम के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे है। इस दौरान राजोल में शराब का ठेका (Liquor contract) खुला पाया गया। एसडीएम ने ठेके को बंद करवा कर्मचारी पर धारा 144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
उधर, जिला कांगड़ा के सभी स्थानों पर दुकानें व यातायात बंद हैं। कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं दिख रहा है। एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने कहा कि राजोल में शराब का ठेका खुला था, जिस पर कार्रवाई करते हुए धारा 144 के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है।
- Advertisement -