-
Advertisement
Lok Sabha Election First Phase Voting : 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी
नेशनल डेस्क। लोकसभा के पहले चरण का मतदान (Voting for First Phase of Lok Sabha Election) आज चल रहा है। पहले चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इस चरण में राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, पश्चिम बंगाल में 3, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।
तमिलनाडु की 39 सीटों पर मतदान
इसके अलावा तमिलनाडु की 39, मेघालय की दो, (Uttarakhand) उत्तराखंड की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो, अंडमान निकोबार द्वीप समूह की एक, मिजोरम की एक, नगालैंड की एक, पुडुचेरी की एक, सिक्किम की एक और लक्षद्वीप की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।