-
Advertisement
ये है हिमाचल का “स्नो-इग्लू”
कुल्लू। हिडन-टूरिज़्म के नाम से जानी जाने वाली खराहल घाटी में वाइल्ड लैंड एडवेंचर कैंप द्वारा तैयार घाटी के पहले स्नो-इग्लू का शुभारंभ किया गया। वाइल्ड लैंड एडवेंचर कैंप द्वारा घाटी के आखिरी गांव धारठ में अपना बेस कैंप स्थापित कर वहां से मलाणा,चंद्रखणी, देवरोपा, फुटासौर की तरफ ट्रैकिंग व सैरगाह का साहसिक कार्य शुरू किया है। इसी बीच पर्यटकों की सुविधा के लिए खराहल घाटी की अंतिम चोटी पर स्थित सौइलंग मैदान में स्नो-इग्लू बना डाला। संभवतः वाइल्ड लैंड एडवेंचर कैंप की इस पहल से घाटी में पर्यटन के द्वार खुलेंगे और युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। वाइल्ड लैंड एडवेंचर कैंप के प्रबंध.निदेशक गोविन्द राम ने बताया कि वह कई वर्षों से साहसिक-पर्यटन से जुड़े हैं।