-
Advertisement
First Hand: तिब्बती संसद के Election से पहले आई एक Film, पहली मर्तबा ऐसा हुआ-जाने क्या हैं कारण
मैक्लोडगंज। तिब्बती चुनाव आयोग ने तिब्बती इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (Tibetan Institute of Performing Arts) के सहयोग से एक समारोह में हमारा मत, हमारा भविष्य (Our Vote, Our Future) शीर्षक से मैक्लोडगंज में एक डाक्यूमेंटरी (Documentary) जारी की। इस शार्ट फिल्म हमारा मत, हमारा भविष्य का उद्देश्य तिब्बती चुनावी अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना हैं, ये बात तिब्बती मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू त्सेरिंग पेसूर ने कही। यह पहली बार है जब किसी तिब्बती चुनावी फिल्म (Tibetan electoral film) को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। चुनाव आयोग की पहल को आईएफएस के साथ-साथ इसके कई अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का समर्थन प्राप्त है। अपने जागरूकता के प्रयास में, मुख्य चुनाव आयुक्त और अतिरिक्त चुनाव आयुक्त भी हर मंगलवार को चुनावी नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी देते हैं। जमीनी स्तर पर, जागरूकता और शैक्षिक कार्यक्रम पूरे जोरों पर हैं।
यह भी पढ़ें :- निर्वासित Tibetans के आम चुनाव, पहले चरण की वोटिंग तीन जनवरी को, अंतिम 11 अप्रैल को
मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू त्सेरिंग ने तिब्बती समुदाय में बढ़ती जागरूकता को स्वीकार किया और उम्मीद जताई कि यह फिल्म दूर-दूर तक जागरूकता फैलाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) वांगडू त्सेरिंग पेसूर, अतिरिक्त आयुक्त गेशेमा डेलेक वांगमो और सोनम ग्यालत्सेन (पूर्व सांसद भी) सचिव त्सेरिंग यांगकी, तेनजिन नोरबू, मुख्य चुनाव आयोग और टीआईपीए के निदेशक ने समारोह में भाग लिया। याद रहे कि निर्वासित तिब्बती संसद के लिए पहले चरण का मतदान तीन जनवरी 2021 व फाइनल वोटिंग 11 अप्रैल को होनी है। उसी संदर्भ में ये जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।