-
Advertisement
पांवटा साहिब: खूनी झड़प मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को पांच दिन का मिला Remand
पांवटा साहिब। उपमंडल के गुलाबगढ़ में दो गुटों में हुई खूनी झड़प (Bloody clash) मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार को सभी आरोपी अदालत में पेश किए गए। गिरफ्तार (Arrest) किए आरोपियों में आबिद खान, सलामत, अली साबिर अहमद, काबुल हुसैन व रंगजेब शामिल हैं। इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है। बता दें कि बीते रविवार की देर शाम दो गुटों में खूनी झड़प के बाद 9 लोग एक गुट के बुरी तरह घायल हो गए थे। इनमें कुछ का का इलाज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब जबकि कुछ का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है। एक व्यक्ति को पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रैफर किया गया। सभी की हालत अब स्थिर है। शिकायत मिलने के बाद सोमवार को मारपीट में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य की तलाश जारी है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि माजरा में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत से पांच दिन का रिमांड मिला है। मामले में अब तक की जांच पर पाया गया है कि यह झगड़ा बच्चों का स्कूल के समय का आपसी झगड़ा हैं। यह कोई सामुदायिक झगड़ा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: सरकाघाट: सड़क को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदला, Video Viral
भ्रमित करने वाली पोस्ट शेयर करने पर होगी कार्रवाई
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि माजरा थाना के तहत हुई मारपीट की घटना को लेकर कुछ लोग तथ्यहीन व भ्रामक वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। इसमें पुलिस कार्रवाई कर रही है। पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। मगर पुलिस के संज्ञान में आया है कि कुछ लोग तथ्यहीन और भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर जनता के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ऩे का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की। साथ ही कहा कि यदि ऐसी पोस्ट डाली गई तो उक्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।