-
Advertisement
किन्नौर के रामनी गांव में आग लगने से पांच घर जले, लाखों की संपत्ति राख
रिकांगपिओ। हिमाचल (Himachal) के किन्नौर (Kinnaur) से बड़ी खबर सामने आ रही है। किन्नौर जिले के रामनी गांव (Ramni Village) में आग ने 5 घरों को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पांचों मकान धू-धूकर जलने लगे। वहीं, मामले की जानाकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। आग की लपटों को बढ़ता देख, उन्होंने इसकी जानकारी किन्नौर जिला प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप, बंजार के युवक की गई जान
दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थनीय ग्रामीणों ने बताया कि अबतक रामनी गांव में चार से पांच मकान जलने की सूचना है। ग्रामीणों के मुताबिक अभी तक पीड़ित पारिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
डीसी ले रहे मामले की जानकारी
वहीं मामले पर डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के रामनी गांव में कुछ मकानों में आग लगी है। ग्रामीण इस आग पर काबू करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं। वहीं, घटनास्थल के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया है।