-
Advertisement
Big Breaking : हिमाचल में बड़ा हादसा, अचेत मिले दंपति-तीन बच्चे, दो की हालत गंभीर
Himachal Hadsa: जिला ऊना की ग्राम पंचायत धमांदरी में एक ही परिवार के पांच लोग एक कमरे में अचेत अवस्था (Five people Found Unconscious)में पाए गए। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत आसपास के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया और सभी अचेत लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ( Regional Hospital Una) पहुंचाया गया। प्रभावित परिवार में उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाला हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत सभी पांचों अचेत लोगों को चिकित्सा सुविधा ( Medical facility) उपलब्ध कराई हालांकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिसमें से एक को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh)रैफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने भी इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
दिहाड़ी मजदूरी करता था परिवार
बताया जा रहा है कि यह परिवार काफी लंबे अरसे से क्षेत्र में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करते हुए जीवन यापन कर रहा है। गुरुवार सुबह प्रवासी श्रमिक जब काम पर निकलने लगे तो उनके एक साथी हरिचरण के कमरे से किसी प्रकार की कोई भी हरकत नहीं हुई तो इसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन अंदर से किसी भी प्रकार का उत्तर नहीं आने पर उन्होंने तुरंत हरिचरण की बेटी और दामाद को इस मामले की सूचना दी और पंचायत प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया। लोगों ने जब कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो हरिचरण उसकी पत्नी पिंकी, तीन बच्चे धर्मेंद्र, करण और बंटी अंदर अचेत अवस्था में पड़े थे। जबकि कमरे में काफी ज्यादा उल्टियां भी की गई थी।
सोते समय कमरे में जलाई थी अंगीठी
लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी पांच लोगों को रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una)पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस परिवार ने रात को सोते समय अपने कमरे में सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी। संभवत: इसी से पैदा हुई गैस की चपेट में आने के चलते सभी लोग अचेत हो गए। दूसरी तरफ अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि इन लोगों में दो की हालत ज्यादा नाजुक है जिसमें से एक को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जा रहा है जबकि तीन लोग खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रात को सोते समय अपने कमरे में इस तरह की अंगीठी जलाने से परहेज करें यह जानलेवा हो सकता है।
सप्ताह में दूसरा मामला
पिछले एक सप्ताह में इस तरह का यह दूसरा मामला जिला भर में सामने आ चुका है। इससे पहले शहर की नजदीकी ग्राम पंचायत जलग्रां में उत्तर प्रदेश के ही निवासी पिता पुत्र कमरे में मृत मिले थे। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को सूचित करते हुए बिना वेंटिलेशन के कमरे में इस तरह की अंगीठी जलाने से मनाही की गई थी।
सुनैना जसवाल