-
Advertisement
Una: मैहतपुर में टोल पर्ची कटवाने पर नशे में धुत्त पांच युवकों ने दिखाई दबंगई, किया जमकर हंगामा
ऊना। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर स्थित बैरियर (Barrier) पर बाहरी राज्यों के पांच युवकों ने टोल पर्ची कटवाने को लेकर जमकर हंगामा किया। गाड़ी में सवार सभी युवक नशे में धुत बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा मैहतपुर (Mehatpur) स्थित हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के प्रवेश द्वार पर टोल बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने बाहरी राज्य की एक गाड़ी को टोल पर्ची के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी में सवार युवक जो पहले से नशे में धुत बताए जा रहे हैं, ने टोल बैरियर पर हंगामा खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें: #Kullu: आधी रात को DJ पर हो रहा था धमाल, मौके पर पहुंची Police- तीन धरे
गाड़ी में सवार पांचों युवकों की पहचान हनी कल्याण पुत्र प्रदीप वार्ड 5 नंगल, इंदरजीत पुत्र लश्कर वार्ड 11 पांवटा साहिब सिरमौर, मुरिन्दर सिंह पुत्र यशपाल वार्ड नं 3 नंगल, गौरव पुत्र मनोहर लाल निवासी संतोषगढ़, यशप्रीत पुत्र गुरनाम वार्ड 8 लोअर बढेड़ा जिला ऊना के रूप में की गई। टोल बैरियर पर तैनात कर्मचारियों (Toll barrier employees) ने युवकों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवक मौके पर दबंगई दिखाने लग गए। जिसके चलते टोल बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने फौरन सिटी पुलिस चौकी मेहतपुर में मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी नशे में धुत युवकों के तेवर ठंडे नहीं पड़े। डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत पांचों युवकों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।