-
Advertisement
मंदिर-शादियां बंद- कौन खरीदे फूल, उत्पादकों को हुआ करोड़ों का नुकसान-सरकार को भेजी Report
बिलासपुर। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) ने से प्रदेश के फूल उत्पादकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। बिलासपुर (Bilaspur) जिला में करीब सात दर्जन परिवार सैकड़ों एकड़ में फूलों की खेती करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) चलते बंद पड़े मंदिर और शादी समारोहों से इन लोगों के फूल नहीं बिक रहे हैं। इन फूल उत्पादकों को अपने फूलों की खेती को उखाड़ कर फेंकना पड़ रहा है, जिससे दर्जनों परिवारों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सरकारी रिकॉर्ड (Record) के अनुसार बिलासपुर जिला में अभी तक 3.29 करोड़ के नुकसान का आंकलन लगाया गया है। जिसकी संबंधित विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी है।
यह भी पढ़ें: Congress ने बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी को लेकर सौंपा ज्ञापन
बता दें कि देश दुनियां में फूलों की मांग को पूरा करने के लिए बिलासपुर जिले से करीब सात दर्जन परिवार फूलों की खेती से जुड़े हुए हैं। यह लोग सैकड़ों एकड़ में फूलों की खेती कर इन फूलों की मांग को पूरा करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन इस बाद कोरोना महामारी के चलते उनका कारोबार प्रभावित हो गया है। बागवान राजकुमार, रामलाल, अमरनाथ और ज्ञान चंद ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश भर में शादी समारोहों के साथ मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में उनके फूलों की मांग ना के बराबर रह गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें फूलों की खेती को उखाड़कर फेंकना पड़ रहा हैए जिससे उन्हें भारी अर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। वहीं, जिला के बागवानी विभाग के उपनिदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।