-
Advertisement
डडौर चौक पर बनेगा फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम और हादसों से मिलेगा छुटकारा
मंडी। किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali Four Lane) पर एक्सीडेंटल और ट्रैफिक जाम का स्पॉट बन चुके मंडी जिला के डडौर चौक (Dador Chowk) पर अब एनएचएआई ने फ्लाईओवर (Flyover) बनाने की योजना तैयार की है। एनएचएआई यहां पर 20 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने जा रही है और इसकी सारी प्रपोजल बनाकर मंत्रालय को भेज दी गई है। बता दें कि डडौर चौक एक ऐसा चौक हैं जहां से मंडी, सुंदरनगर, नेरचौक, रिवालसर, सरकाघाट और गोहर-चौलचौक के लिए सड़कें जाती हैं। यहां पर वाहनों की क्रॉसिंग के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लंबा जाम भी लग जाता है।
मंजूरी मिलते ही फ्लाईओवर का काम होगा शुरू
हालांकि एनएचएआई (NHAI) ने इस चौक को काफी ज्यादा विजिवल बनाने की कोशिश की है और ढेरों साइन बोर्ड लगा दिए हैं लेकिन उससे भी यहां पर कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। इसलिए स्थायी समाधान के लिए एनएचएआई अब फ्लाईओवर बनाने जा रही है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (Project Director) वरुण चारी ने बताया कि 20 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की प्रपोजल भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:राज्य सहकारी बैंक की खुलेंगी 25 और शाखाएं, RBI से मिला लाइसेंस
स्थानीय लोगों की मांग होगी पूरी
वहीं, स्थानीय लोग (Local People) लंबे समय से यहां पर फ्लाईओवर बनाने की मांग उठा रहे हैं और उनकी यह मांग पूरी होने जा रही है। स्थानीय निवासी पूर्ण चंद और प्रकाश चंद ने बताया कि डडौर चौक पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं और लंबा जाम भी लग रहा है जिससे उन्हें आने-जाने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।