-
Advertisement
मंडी जिला में कोहरे का अटैक
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला ( Mandi District) में सर्दी के मौसम का सितम लगातार जारी है। दो दिन पहले हुई बारिश और हिमपात के बाद संपूर्ण जिला शीत लहर की चपेट आ गया है। जिला मुख्यालय सहित अन्य मैदानी इलाकों में घने कोहरे( Thick fog) की मार से लोगों का जीवन बेहाल हैं। रात के समय मैदानी इलाकों में पारा भी काफी अधिक लुढ़क रहा है, जिस कारण सुबह होते ही क्षेत्र में घना कोहरा छा जाता है। आलम यह है कि दोपहर में धूप खिलने के बावजूद सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। जिला के बल्ह घाटी, नाचन सहित सुंदरनगर के आसपास के क्षेत्र सुबह होते ही घने कोहरे की चादर में समा रहे है। इस घने कोहरे के कारण सड़कों पर भी विजिबिलिटी ( visibility)बहुत कम हो गई है। इस कारण नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली से गुजरने वाले वाहनों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण वाहनों की स्पीड धीमी हो गई है। जिला में धूप भी ऐसी थी कि सर्दी से कोई राहत नहीं दे पाई। शीतलहर के कारण लोगों की कंपकंपी बंधी रही।