-
Advertisement
खाद्य आपूर्ति विभाग ने 53 मील में जब्त की दालें, चीनी, फल और सब्जियां-जाने क्यों
धर्मशाला। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिला कांगड़ा (Kangra) के 53 मील में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मूल्य सूची ना लगाने और अधिक रेट पर फल और सब्जियां बेचने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त (seized) कर लिया। जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगड़ा नरेंद्र धीमान ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने उनकी अगुवाई में कांगड़ा के 53 मील कस्बा में सब्जी, फल व किरयाना विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण (surprise inspection) किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदारों ने अपने व्यापारिक स्थलों पर मूल्य सूची नहीं लगाई थी व कुछ दुकानदार फल, सब्जियां और किरयाना में जिला दंडाधिकारी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 के अंतर्गत निर्धारित लाभांश से अधिक लाभांश लेने के दोषी पाए गए।
यह भी पढ़ें: भुंतर सब्जी मंडी में उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, नहीं पहने जा रहे Mask
इस अवसर पर विभागीय टीम ने मौके पर पाई गई उल्लघंना का संज्ञान लेते हुए तीन क्विंटल 40 किलाग्राम दालेंए दो क्विटंल 30 किलाग्राम चीनी तथा फल व सब्जी विक्रेताओं से 4 क्विंटल 5 किलाग्राम सब्जियां व फल जब्त कर लिए गए। उन्होंने बताया कि दोषी दुकानदारों के विरूद्ध आगामी आवश्यक कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत की जाएगी। धीमान ने सभी सब्जी, फल व किरयाना विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों में मूल्य सूची को प्रतिदिन प्रदर्शित कर उचित स्थान पर लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार बेची जा रही वस्तुओं का खरीद बिल निरीक्षण हेतू प्रस्तुत नहीं करता है या वास्तविक मूल्य से अधिक कीमत वसूल करता पाया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षक टीम के साथ निरीक्षक कांगड़ा विक्रम कुमार व निरीक्षक नगरोटा बगवां सुरेश कुमार मौजूद थे।