-
Advertisement
500 किलोमीटर तक शख्स मृत पत्नी को गोद में लेकर करता रहा ट्रेन में सफर
कभी-कभी हालात आदमी को इतना मजबूर (Compelled) कर देते हैं कि वह ना चाहते हुए भी अपना दुख किसी को नहीं बता सकता। उसके पास बस चुपचाप सहने के सिवाय कोई चारा नहीं होता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक शख्स अपनी मृत पत्नी (Dead Wife) को गोद में लेकर 500 किलोमीटर (500 kms) तक का सफर तय कर लेता है मगर इसकी भनक किसी को भी नहीं लगने देता है। ट्रेन में सफर करने वाले व्यक्ति के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ और इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल उक्त बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) का नवीन अपनी पत्नी उर्मिला को इलाज के लिए लुधियाना लाया था। नवीन की पत्नी हृदय रोग से पीड़ित थी। वह उसे इलाज के लिए ही लुधियाना लाया था।
यह भी पढ़ें:वैलेंसिया हंसते-गाते कर रही थी डांस, अचानक गिरी और मौत
जब वह वापस जा रहे थे तो ट्रेन में उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर के बाद उसकी मौत भी हो गई। नवीन इस बात से डर गया कि यदि मैंने किसी को बता दिया तो हो सकता है मुझे आधे रास्ते में ही उतार दिया जाए और सफर भी पूरा ना होने दिया जाए। इसलिए उसने पत्नी को दुपट्टा उड़ाकर गोद में बिठा लिया। इस तरह वह 500 किलोमीटर का सफर तय कर गया, मगर किसी को भनक तक नहीं लगने दी। जब ट्रेन शाहजहां पहुंची तो इसी दौरान कुछ यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी को दे दी। जब ट्रेन शाहजहांपुर (Shahjahanpur) पहुंची तो वहां पहले से ही रेलवे पुलिस मौजूद थी। पुलिस (Police) ने उस युवक और लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवीन ने पुलिस को बताया कि वह एक फैक्टरी (Factory) में नौकरी करता है और उसकी पत्नी उर्मिला बच्चों को ट्यूशन देकर उसका हाथ बंटाती थी। उसका ससुराल अरवल जिले में है। उसने बताया कि उसकी पत्नी हृदय रोग से पीड़ित है और वह उसके इलाज के लिए लुधियाना गया था।