-
Advertisement
G-20 सम्मेलन के लिए धर्मशाला पहुंचे विदेशी मेहमान, एयपोर्ट पर परंपरागत तरीके से हुआ स्वागत
धर्मशाला में बुधवार यानी कल से शुरू होने वाले जी20 सम्मेलन के लिए आज कुछ विदेशी मेहमान पहुंचे। 19 और 20 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा के लिए विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि धर्मशाला में जुट रहे हैं। विदेशी मेहमानों का कांगड़ा एयपोर्ट पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया, यहां पर उन्हें हिमाचल की संस्कृति की झलक दिखाई।
विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे
जी20 सम्मेलन के आयोजन के लिए होटल रेडिसन ब्लू को चिन्हित किया गया है। यहां पर मेहमानों के पहुंचने पर तिलक व शाल पहनाकर उनका स्वागत हुआ। विदेशी मेहमानों को हिमाचल और कांगड़ा की विरासत, कल्चर के साथ, खानपान, कला, हैंडीक्राफ्ट से भी रू-ब-रू करवाया जाएगा धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को होने वाले जी20 सम्मेलन में ‘रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग’ विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी। इसमें विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक के अलावा मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी रेडिसन ब्लू में ही रहेगी।
सीएम सुक्खू कल करेंगे सम्मेलन में शिरक्त
19 अप्रैल को दिन में तकनीकी सत्र होंगे, वहीं रात्रि में मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘गाला डिनर’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शिरकत करेंगे, गाला डिनर का आयोजन एचपीसीए में होगा। सीएम मेहमानों को हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स देकर सम्मानित करेंगे। इस दौरान प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विविध सांस्कृतिक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पीति, सिरमौर किन्नौर और चंबा जिले के लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
जी20 सम्मेलन में तकनीक व विज्ञान पर चर्चा के अलावा डेलीगेट्स योगाभ्यास भी करेंगे । 20 अप्रैल को आयुष विभाग के सौजन्य से मेहमानों के लिए प्रातः साढ़े 6 बजे आयोजन स्थल पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। करीब पौने घंटे के इस सत्र में आयुष विभाग के प्रशिक्षक डेलीगेट्स को योगाभ्यास कराएंगे। 20 अप्रैल को योग सत्र में भाग लेने के उपरांत प्रतिनिधि धर्मशाला व आसपास के स्थानों के भ्रमण पर रहेंगे। वे मान टी फैक्टरी में चाय की प्रोसेसिंग जानने के साथ ही चाय के विविध फ्लेवर्स का टेस्ट भी लेंगे। उसके उपरांत वे कांगड़ा कला संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। कला संग्रहालय में हिमाचली कला-संस्कृति और शिल्प से रूबरू होने के साथ ही लाईव कांगड़ा पेंटिंग भी का भी अनुभव ले सकेंगे। 21 अप्रैल को डकलीगेट्स कांगड़ा हवाई अड्डे से वापसी होगी।
जी-20 सम्मिट को 500 पुलिस जवान संभाल रहे जिम्मा
एसपीकांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने धर्मशाला में जी-20 सम्मिट को लेकर कहा कि 19 व 20 को बैठक रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से एयरपोर्ट से लेकर वेन्यू को लेकर प्लान के तहत जवानों की तैनाती की है। इसमें 500 जवानों को तैनात किया गया है, जबकि ट्रैफिक प्लान को डायवर्ट नहीं किया गया है। एक टीम को भी गठित किया गया है, जिससे सभी घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। एसपी ने बताया कि वर्तमान समय मे ड्रोन उड़ाने के लिए मौजूदा समय में मनाही की गई है। ऐसे में किसी भी प्रकार से नियमों की अनदेखी की जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।