- Advertisement -
औरतें दुनियाभर में लेटलतीफी के लिए मशहूर हैं। कई लोगों का ऐसा मानना है की औरतें तैयार होने में समय लगाती हैं और कहीं शॉपिंग (Shopping) करनी हो या कुछ सामान लेना हो तो पहले काफी देर उसे देखेंगी उसके बाद ही खरीदती हैं। औरतों का यही अंदाज जंगल में भी देखने को मिला। सोशल मीडिया पर शेरों की एक जोड़ी का शिकार वाला वीडियो वायरल हो रहा है। सुशांत नंदा (Sushant Nanda) नाम के वन विभाग के अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो (Video) शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई भैंसे भागे चले जा रहे हैं और एक तरफ शेरनी (Lioness) ताक लगाए बैठी है, वह सोच रही है कि किस भैंसे पर हमला किया जाए। अभी वह शायद सोच ही रही होगी, उतने में पीछे से बब्बर शेर आया और भागते हुए भैंसों में से एक पर झपटकर उसे ले गया। सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर कर इसके साथ ही कैप्शन दिया है, “मर्दों की शॉपिंग औरतों से अलग कैसे होती है।” इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
- Advertisement -