-
Advertisement
Forest Department ने गाड़ी से बरामद किए देवदार के 17 नग, चैकिंग के दौरान आरोपी भी पकड़े
नाहन। वन मंडल रेणुका के संगड़ाह परिक्षेत्र की मंडोली बीट में विभाग की टीम ने एक गाड़ी से 17 देवदार (Cedar)के नग बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ( Forest Department Team)ने नाके के दौरान एक गाड़ी (एचपी 79-1930) को पकड़ा । इसमें चेकिंग के दौरान 17 नग देवदार के पाए गए जिसे वन काटू अवैध रूप से ले जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने लकड़ी के साथ आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। इनमें बलवीर सिंह निवासी कमनाड़ी, बिपता राम निवासी कमनाड़ी, राकेश निवासी रतवा, रणदीप निवासी कैंथू, टिंकू निवासी कैंथू और गाड़ी चालक रघुवीर सिंह निवासी भटनोल शामिल है। वन विभाग की टीम ने गाड़ी को लकड़ी सहित कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें: कड़छम प्रोजेक्ट कर्मचारी आत्महत्या मामला, Police पर पथराव- पांच पुलिस कर्मी घायल
वन विभाग की टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुज कुमार, वन खंड अधिकारी विरेंद्र ठाकुर, वनरक्षक संगड़ाह बीट सुभाष चौहान, वनरक्षक लजवा बीट मनिंदर सिंह, वनरक्षक मंडोली बीट तनु शर्मा और वन कर्मी मंडोली बीट अमर सिंह शामिल रहे। डीएफओ श्रीरेणुकाजी श्रेष्ठ आनंद ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीते मंगलवार रात्रि वन विभाग की टीम ने एक गाड़ी से 17 नग देवदार के बरामद किए हैं। अवैध रूप से ले जाए जा रही इस लकड़ी के साथ वन विभाग की टीम ने 6 लोगों को पकड़ा है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।