-
Advertisement
वन विभाग की टीम ने नेरवा में पिकअप से पकड़े देवदार के 46 अवैध स्लीपर
Shimla News: नेरवा। शिमला जिला के तहत वन विभाग की टीम(Forest Department team) ने एक पिकअप से देवदार के 46 अवैध स्लीपर बरामद किए हैं। विभाग की टीम को यह सफलता पेट्रोलिंग के दौरान मिली है। जानकारी के अनुसार बघार वन बीट (Baghar One Beat)का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे वन रक्षक क्यारी बीट प्रताप सिंह शुक्रवार दोपहर के समय विभागीय टीम के साथ वन परिक्षेत्र सरांह के अंतर्गत पेट्रोलिंग (Patrolling)पर थे। इस दौरान धबास कैंची के समीप सरांह की तरफ से आ रही पिकअप (एचपी 63 डी2377 को रेंडम चेकिंग के लिए रोका गया।
गाड़ी छोड़ कर भागा चालक
गाड़ी रोकने पर उसमें बैठा चालक ( Driver) छलांग लगा कर गाड़ी छोड़ भाग गया। गाड़ी की जांच करने पर उसमें बिना कोई हैमर लगे लादे हुए 46 देवदार के अवैध स्लीपर बरामद किए गए । विभाग की टीम ने स्लीपर सहित गाड़ी को कब्जे में लेकर चौपाल थाना( Chopal Police Thana) में मामले की एफआईआर दर्ज कर दी है। डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चौपाल थाना में आईपीसी की धारा 379, 34 और इंडियन फॉरेस्ट एक्ट की धारा 41, 42 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।